जंगल में छापेमारी कर 400 लीटर लाहन बरामद
हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने दुर्गागढ़ के जंगल में छापेमारी कर 400 लीटर लाहन बरामद की। मौके पर ही लाहन को नष्ट करा दिया गया। वहीं पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पथरी थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि दुर्गागढ़ के जंगल में शराब तस्कर कच्ची शराब बना रहे हैं। जिस पर थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान मौके पर टीम लेकर पहुंचे और जंगल की घेराबंदी की। इस बीच पुलिस की भनक लगने पर शराब तस्कर जंगल में छिप गए। पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। पुलिस ने मौके से करीब 400 लीटर लाहन बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कराया। शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस की टीम ने दुर्गागढ़ से ही शराब तस्कर सोमनाथ को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं।