जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 40 खिलाडियों ने भाग लिया

हरिद्वार। हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग द्वारा हरिद्वार बॉक्सिंग अकादमी स्थित एसएम पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड में संपन्न हुई जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 40  खिलाडियों ने भाग लिया। डा. विशाल गर्ग ने बताया की यह प्रतियोगिता मिनी बालक एवं सब जूनियर बालक वर्ग में हुई और इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी उत्तराखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मनोज गौतम, अधीर कौशिक, पुलकित गर्ग, नीलू राजवंश रहें । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में साध्वी प्राची ने बच्चों को शुभ आशीष देकर बॉक्सिंग खेल से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि बालिकाओं के लिए यह खेल बहुत ही उत्तम है। इस खेल में आकर बालिका अपना कैरियर भी सवार सकती हैं तथा स्वयं रक्षा एवं सुरक्षा के लिए भी खेल बहुत उपयोगी है। इस मौके पर उपस्थित वाइस चेयरमैन सिडकुल एसोसिएशन मनोज गौतम ने कहा कि इन बच्चों में अपार संभावनाएं हैं और मैं सभी बच्चों को शुभ आशीष देने के साथ आने वाले समय में मुक्केबाजी में खिलाडियों को हर संभव मदद देने की कोशिश करेंगे। प्रतियोगिता के मौके पर कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संयुक्त अध्यक्ष नवीन राजवंश, नीलू राजवंश इस जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता को अपना पूर्ण सहयोग दिया । प्रतियोगिता में चयनित खिलाडियों के नाम देवास चैधरी, कार्तिक सैनी, रघुनंदन, आकांक्षा चैहान, हनु प्रभाकर, अमित लाल, पवन बिष्ट, चंदन माणिक, देवेंद्र सिंह, सूर्यांश चैहान, उदय भारद्वाज, शिवम शर्मा का चयन किया गया। चयनित खिलाडी 6 से 9 जनवरी 2020 में अल्मोड़ा में होने वाले उत्तराखंड राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ियों को गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर सचिन अरोड़ा, अरविंद चैहान, सचिन भारद्वाज व हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव नवीन चैहान, उपाध्यक्ष पवन सिंह, राहुल बैंसला, आकाश मॉरिस, प्रांजल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।