खिली खिली धूप ने दी ठंड से राहत,जनजीवन को मिला सकून
हरिद्वार। पिछले कुछ दिनों से कोहरे और सर्द हवाओं से दो चार हो रहे लोगों को साल के अंतिम दिन मंगलवार को धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली। करीब दस बजे के बाद खिली-खिली धूप निकलने के कारण तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली। उधर, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नए साल की शुरुआत में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। शहर और आसपास के क्षेत्रों के मंगलवार को दोपहर में मौसम थोड़ा राहत भरा रहा। हालांकि रोजाना की तरह ही अलसुबह वातावरण में कोहरा और आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन सुबह दस बजे के बाद मौसम धीरे-धीरे खुलने लगा। सुबह दस बजे के बाद सूर्यदेव ने दर्शन दे दिए। आसमान में धूप खिलने से लोगों के चेहरे भी खिल गए। साल के अंतिम दिन खिली-खिली धूप निकलने से लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। पिछले कई दिनों से धूप के लिए तरस रहे लोगों ने धूप में बैठकर ठंड से राहत महसूस की। मौसम का मिजाज बदलने से सोमवार के मुकाबले मंगलवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल देखने को मिला। मंगलवार को दोपहर में धूप खिलने के कारण मौसम में ठंड का असर थोड़ा कम रहा लेकिन दिन ढलने के बाद सर्द मौसम ने फिर से लोगों की कंपकंपी छुड़ानी शुरू कर दी। मौसम जानकारों के अनुसार नए साल में मौसम के फिर से करवट लेने की संभावना है। एक और दो जनवरी को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बरसात का पूर्वानुमान है। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।