कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने किया जनजीवन प्रभावित

हरिद्वार। गत दिवस हल्की धूप निकलने के बाद शनिवार को एक बार फिर कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने लोगों को घरो में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया। शनिवार को एक तो कोहरे की चादर ऊपर से तापमान भी गिरकर इकाई के अंक में सिमट गया है। शनिवार साल का सबसे ठंडा दिन रहा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। आने वाले दिनों कोहरा और परेशानी बढ़ाएगा। शनिवार को सर्द हवाओं के कारण जनजीवन काफी प्रभावित रहा। दिन में भी लोगो को अलाव का सहारा नलेनला पड़ा। पिछले दस दिन से तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। शनिवार को तापमान में गिरावट दिखाई दी।