कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में कनखल निवासी पति व जेठ-जेठानियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर के मोहल्ला फिराहेड़ियान निवासी मेघा शर्मा की शादी कनखल निवासी अतुल शर्मा से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से अतुल व उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर मेघा का उत्पीड़न करते आ रहे थे। कुछ दिन पहले मारपीट व गाली गलौज करते हुए मेघा को घर से निकाल दिया गया। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर मेघा के भाई मोहित वर्मा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कनखल थानाध्यक्ष को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अतुल शर्मा, नीरज शर्मा, बिदु शर्मा, लोकेश शर्मा, कामना शर्मा निवासीगण जगजीतपुर निकट निरंजनी अखाड़ा चैक कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।