लिटेªचर फेस्टिवल में साहित्य के साथ पर्यावरण पर भी होगी चर्चा

हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आगामी 10 जनवरी से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय हरिद्वार लिट्रेचर फेस्टिवल में न केवल देश बल्कि विदेश से भी साहित्यकार शिरकत करने जा रहे हैं। फेस्ट के प्रथम सत्र में पर्यावरणविद क्लाउड एलवर्स 'पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा की भूमिका विषय पर उपस्थित लोगों से परिचर्चा कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बतायेंगे। विगत कई वर्षों से गुरुकुल में होने वाले हरिद्वार लिट्रेचर फेस्टिवल में दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने वाले पर्यावरणविद क्लाउड एलवर्स और उनकी पत्नी पद्मश्री नोरमा एलवर्स शिरकत करेंगे। यह दोनों गोवा फाउंडेशन के माध्यम से देश दुनिया में पर्यावरण शिक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यों और उनके लाभ से फेस्ट में उपस्थित लोगों को अवगत करायेंगे। सत्र में क्लाउड स्कूल विहीन शिक्षा के मॉडल पर अपनी बात रखेंगे। सीखने की प्रक्रिया के गैर पारंपरिक मॉडल को पर्यावरण से जोड़कर कैसे एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकाता है, विषय पर भी क्लाउड के अनुभव को साझा किया जा सकता है।