मांगे गये कागजात उपलब्ध नहीं पर राशन कार्ड ही निरस्त हो सकता है
हरिद्वार। पीवीसी स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए यदि आपने जिला पूर्ति विभाग द्वारा मांगे गए जरूरी कागजात अभी तक उपलब्ध नहीं कराए हैं तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि यदि आप आगामी 10 जनवरी तक विभाग को कागजात उपलब्ध नहीं कराते तो आपका राशन कार्ड ही निरस्त हो जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा तैयार कराए जाने वाले पीवीसी स्मार्ट राशन कार्ड की कवायद अपने अंतिम चरण में है। आगामी दस जनवरी तक कार्ड धारकों को आवश्यक कागजात राशन डीलर के यहां जमा कराने को कहा गया है। यदि नियत तिथि तक कागजात जमा नहीं कराए जाते तो कार्डधारक का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए कार्डधारक को अपने राशन डीलर के यहां परिवार के लोगों के नाम, पता, आयु, जन्मतिथि के साथ बैंक अकाउंट, आधार डिटेल जमा करानी होगी, ताकि इस जानकारी को स्मार्ट कार्ड में विशेष रूप से लगाई गई माइक्रो चिप में फीड कराया जा सके। इस कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक न केवल प्रदेश बल्कि देश में किसी भी राशन की दुकान से अपने कोटे का राशन प्राप्त कर सकता है। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि इस नई व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू कराने के लिए जानकारी उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 10 जनवरी रखी गई है ताकि 15 जनवरी से स्मार्ट कार्ड की प्रिंटिंग शुरू हो जाए। जैसे-जैसे कार्ड हमारे पास आएंगे, इनका वितरण शुरू करा दिया जाएगा। फिलहाल 58 प्रतिशत लोगों ने अपनी जानकारी डीलर के यहां उपलब्ध करा दिए हैं जबकि 25 प्रतिशत लोगों के डाटा पाइपलाइन में हैं।