महंत गुरिन्दर दास महाराज बने विशुधानंद आश्रम के उत्तराधिकारी
हरिद्वार। संतों के दर्शन मात्र से पापों से निवृत्ति और पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में ज्ञान का प्रकाश होता है। क्योंकि शिव स्वरूप संत ही अपने भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उक्त उद्गार महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने भूपतवाला स्थित विशुधा आश्रम में साध्वी महंत रतनदेवी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित ब्रह्मलीन विशुधानंद महाराज की पुण्य तिथी व महंत गुरिन्दर दास महाराज के पट्टाभिषेक समारोह पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संतों का कार्य समाज में सद्भाव का वातावरण बनाकर सन्मार्ग की प्रेरणा देना होता है। आश्रम के नवनियुक्त महंत गुरिन्दर दास महाराज को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि महंत गुरिन्दर दास महाराज अपने गुरूदेव ब्रह्मलीन विशुधानंद महाराज के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए संत सेवा व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे। साध्वी महंत रतनदेवी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत विशुधानंद महाराज एक परोपकारी संत थे। जिन्होंने सदैव गरीब, असहाय, निर्धन वर्ग की सहायता कर समाज का कल्याण किया। राष्ट्र निर्माण में उनके अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महामण्डलेश्वर स्वामी अनन्तानन्द महाराज व स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी विशुधानन्द महाराज के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सनातन धर्म के उत्थान में योगदान करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नवनियुक्त महंत गुरिन्दर दास महाराज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दायित्व संत समाज ने मुझे सौंपा है। उसका पूरी निष्ठा से निर्वाह किया जाएगा। ब्रह्मलीन गुरूदेव विशुधानंद महाराज के पदचिन्हों पर चलते हुए सनातन धर्म के संरक्षण संवर्द्धन में सहयोग किया जाएगा। समारोह में सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने महंत गुरिन्दर दास महाराज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर स्वामी अनन्तानंद, महंत सच्चिदानंद, संत जगजीत सिंह, महंत खेमसिंह, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी जगदीशानंद, स्वामी चिदविलासानंद, महंत शिवानंद, स्वामी गणेशानंद, महंत दिनेशदास, महंत रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, गुरमीत सिंह, सवरण सिंह, सुरेंद्र ओहरी, हरदयाल सिंह, सुभाषचंद, सुरेंद्र सिंह, गगन सिंह, तरसेम लाल, धर्मपाल, दीपक शास्त्री आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।