मनोज कुमार बने धोबी समाज के अध्यक्ष
हरिद्वार। बैरागी कैंप में संपन्न हुए हरिद्वार धोबी समाज के चुनावों में मनोज कुमार अध्यक्ष, पंकज कुमार महामंत्री तथा सतीश चैहान कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव के लिए हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार को 60 तथा सतपाल को 57 वोट मिले। महामंत्री पद पर हुए पंकज कुमार व मनोज कुमार उर्फ विक्की के बीच हुए मुकाबले में 83 वोट प्राप्त कर पंकज कुमार महामंत्री चुने गए। कोषाध्यक्ष पद सतीश को 63 तथा संजीव कुमार को 53 वोट मिले। चुनाव के दौरान भारी ठंड के बीच समाज के लोगों ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। समाज के कुल 125 लोगों ने मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया। धोबी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार ने चुनाव जीतने पर समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे समाज की भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त समाज ही देश की उन्नति में योगदान कर सकता है। बालक बालिकाओं को समान रूप से शिक्षा के अवसर प्राप्त कराने में भी संगठन अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा। महामंत्री चुने गए पंकज कुमार तथा कोषाध्यक्ष संतोष चैहान ने कहा कि समाज को एकजुट किया जाएगा।