मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड किड्स नैक्स्ट टोप मॉडल का आयोजन

हरिद्वार। आराध्य प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड किड्स नैक्स्ट टोप  मॉडल का आयोजन सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ रानीपुर विधायक आदेश चैहान और विकास तिवारी ने किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रैंप पर चलकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न जिले से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। माॅडलिंग फैशन शो में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। रैंप के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने माॅडलिंग में मनमोहक पोशाक पहनकर तरह तरह की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चैहान ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों में प्रतिभा के गुण दिखाई देने लग जाते हैं। बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने चाहिए।शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आराध्या प्रोडक्शन के डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया कि बच्चों को आगे बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। कार्यक्रम में जिसमे जज की भूमिका सेलेब्रिटीएम.टीवी रोडिस प्रिया सिंह और सेलेब्रटी डिजाइनर सनलीसा ने निभाई। सो में स्पेशल गेस्ट नलनी तनेजा और कंचन घनसाला रहे। आराध्या प्रोडक्शनके डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया की बच्चों को आगे भी फैशन वीक मे मोका दिया जाएगा। आराध्या प्रोडक्शन के विनर मिस्टर आरव अग्रवाल और मिस आराध्या चुने गए। और रनरअप मिस में प्रथम पर हरिद्वारकी आसी, द्वतीय पर हरिद्वारकी चाहत, और तृतीय स्थान पर देहरादून की आस्था रही। रनरअप मिस्टर में प्रथम स्थान पर हरिद्वार के दर्शवर्धन,द्वतीय स्थान पर देहरादून के अरनव पंत और तृतीय स्थान पर के नैतिक चैधरी रायसी हरिद्वार रहे। कार्यक्रम में शो के एंकर मनु आहूजा, किड्स ग्रामर वर्षा पाल, मैनेजमेंट हेड अभिमन्यु पाल, चिराग कण्डवालिया, अंकित रघुवंशी, आशु बाजवान आदि मौजूद रहे।