नाराज महिनला बच्चों संग गंगनहर में कूदने पहुची, लोंगो ने पुलिस को सौंपा
हरिद्वार। पति से झगड़ा होने के बाद बिजनौर निवासी महिला अपने तीन बच्चों के साथ गंगनहर में कूदने पहुंची गई। लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने महिला और उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक बिजनौर नूरपुर निवासी एक महिला बीते पांच माह पहले पति को छोड़ हरिद्वार सलेमपुर पहुंची थी। महिला अपने दो लड़कियों और एक लड़के के साथ यहां किराये पर रहकर सिडकुल की कंपनी में काम कर अपना गुजर बसर कर रही थी। सोमवार को महिला का पति सलेमपुर पहुंच गया और उसे घर छोड़कर जाने का कारण पूछने लगा। दोनों पति-पत्नी आपस में झगड़ने लगे। दोनों घर के पास सलेमपुर बीट चैकी के पास गंगनहर के पुल पर पहुंच गए। इस बीच बच्चे भी वहां पहुंच गए। महिला पति से झगड़ने के बाद उसी के सामने तीनों बच्चों को लेकर गंगनहर में कूदने लगी। नहर के आसपास खड़े लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को गैस प्लांट चैकी ले आई। जहां चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी ने दोनों से पूछताछ की। सत्येंद्र नेगी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पति ने जब पत्नी को बिजनौर छोड़कर हरिद्वार आने का कारण पूछा तो महिला बच्चों संग गंगनहर में कूदने लगी। महिला और बच्चे सकुशल हैं। दंपति के परिजनों को बुलाया गया है।़