नए साल के जश्न पर रहेगी पुलिस की नजर,एसएसपी ने मातहतों को दिए निर्देश

हरिद्वार। अंग्रेजी नये साल के मौके पर धमाल करने वालों पर नजर रखले के लिए पुलिस नले भी पुरी तैयारियां कर नली है। इस सम्बन्ध में एसएसपी ने मातहतों को निर्देश दे दिए है। पुलिस की माने तो धर्मनगरी में नए साल के जश्न पर शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो हवालात में रात बितानी पड़ सकती है। पुलिस ने नशेड़ी और शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। नये साल के आगाज पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जगह-जगह चेकिंग की जाएगी। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर शाम से देर रात तक सघन चेकिंग होगी। नए साल के जश्न को लेकर युवाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस का मानना है कि शराब पीने के बाद युवा बहक जाते हैं और सड़कों पर बाइक से स्टंट कर हुड़दंग मचाते हैं। इसके चलते बाजारों में परिवार के साथ आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर आज मंगलवार की शाम से देर रात तक पुलिस होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाएगी। इस दौरान जो भी शराब पीकर हुड़दंग, स्टंट करते मिलेगा उन्हें पकड़कर सीधे थाने या फिर कोतवाली भेज दिया जाएगा। इतना ही नही पुलिस ने आगाह किया है कि होटल में पिलाई शराब तो सख्त कारबाई होगी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा है कि नए साल के जश्न को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। होटल-ढाबों पर चेकिंग की जाएगी। शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने और स्टंट करने वालों को पकड़कर थाने भेजा जाएगा। दूसरी ओर नए साल को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में जारी किए गए अलर्ट के बाद सोमवार को वनकर्मी गश्त पर निकल पड़े हैं। वनकर्मियों को वार्डन कोमल सिंह ने दिशा निर्देश दिए और संदिग्ध व्यक्ति के जंगल में दिखने पर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। कोमल सिंह ने निर्देश दिए कि राजाजी पार्क की सीमा से अंदर किसी को न जाने दिया जाए। कोई भी व्यक्ति सीमा के अंदर दिखाई दे तो तत्काल अधिकारियों को जानकारी दे और उसके खिलाफ कार्रवाई करें।