नये साल पर होने वाले जश्न पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
हरिद्वार। बुधवार से प्रारम्भ हो रहे अंग्रेजी नये साल 2020के जश्न को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है। शहर में पुलिसकर्मियों के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम के साथ मंगलवार को पूर्व संध्या पर पुलिस ने होटल खंगाले और हरकी पैड़ी पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के अनुसार नए साल के जश्न के चलते रेलवे स्टेशन, मंदिर, मॉल, बस स्टैण्ड सहित प्रमुख स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। शहर में नये साल का जश्न सुरक्षित माहौल में मने इसके लिए पुलिस ने तैयारियां की थीं। सिटी क्षेत्र में करीब 20 जगह पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गई। शहर में नये साल की पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजकों को भी सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पाबंद कर दिया गया था। साथ ही रात 10 बजे बाद तेज आवाज में बजने वाले साउंड को रोकने के लिए भी स्थानीय थानों को मानीटरिंग के निर्देश दिये गये थे। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, सप्तऋषि, श्रवणनाथ नगर, रेलवे स्टेशन, शिवालिक नगर, ज्वालापुर क्षेत्र के होटल खंगाले और रजिस्टरों में एंट्रियां भी देखीं। वहीं हरकी पैड़ी पर चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ यात्रियों के सामान की चेकिंग की।