पालिकाध्यक्ष ने साफ-सफाई के लिए लोगों से मांगा सहयोग
हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने रविवार को पालिका के वार्ड नंबर 8 में पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने डस्टबिन (कूड़ेदान) का वितरण किया। जिसमें अजैविक व जैविक कूड़े के लिए हर घर में दो-दो डस्टबिन दिए गए। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने लोगों से साफ-सफाई के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने लोगों को जैविक व अजैविक कूड़े के बारे में बताते हुए उसे अलग-अलग कूड़ेदान में डालने का आह्वान किया। कहा कि मिल जुलकर पालिका को स्वच्छता में प्रदेश का नबंर एक नगर बनाएं। सभासद बबीता देवी ने लोगों से स्वछता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। कहा कि सभी लोग मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाएं। इस मौके पर सुभाष चैधरी, सुमन देवी, पंकज चैहान, अंकुर, हरिओम चैहान, राधेश्याम, अरुण चैधरी, निशांत त्यागी, दीपक नेगी, गौरव गुर्जर, पंकज यादव, जगमोहन रावत, मदन सैनी, जयवीर, दीपक, रामपाल रावत, रवि, संजय आदि मौजूद रहे।