संगीता बुधलाकोटी बनी मां कामाख्या ट्रस्ट की ब्राण्ड एम्बैसडर
हरिद्वार। माँ कामाख्या ट्रस्ट की हुई अहम बैठक में मिसेज युनिवर्स - टीवी सिलेब्रिटी संगीता बुधलाकोटी को ट्रस्ट का ब्रांड ऐम्बैसडर बनाया गया। संगीता बुधलाकोटी ने कहा समाज हित में कार्य कर रहे मां कामाख्या देवी ट्रस्ट का ब्रांड ऐम्बैसडर बनने पर वे बेहद खश हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे माँ कामख्या ट्रस्ट से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी' ने कहा कि सामाजिक संगठन युवाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'संस्था ''एक पहल'' के संस्थापक आशीष गोड़' संगीता बुधलाकोटी को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाए जाने पर हर्ष जताते हुए कहा कि संस्था ब्लड रक्तदान शिविर सहित समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्य कर रही है। 'मिस हरिद्वार रही दिव्या धीमान ने बताया वे संगीता के साथ मिलकर उत्तराखण्ड के युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर आकाश शुक्ला, रति सक्सेना, हेमन्त सूखीजा, रंजना चतुर्वेदी, दीपशिखा, डा.राजीव चतुर्वेदी आदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।