संत के साथ धोखाधडी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। जमीन खरीदने के नाम पर कनखल के एक संत के साथ प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों ने 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। कनखल पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संत ने इससे पहले भी पिछले साल प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एसओ हरिओम राज चैहान के मुताबिक कनखल दत्त कुटी सरस्वती आश्रम निवासी स्वामी महेश्वरानंद ने शिकायत देकर बताया कि गंगा टॉकिज निवासी नवीन अग्रवाल ने उनसे 1.15 करोड़ रुपये में जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। नवीन ने उन्हें बतौर एडवांस 16 लाख रुपये भी दिए और एग्रीमेंट भी कराया गया था। बाकी रकम रजिस्ट्री होने पर देने की बात तय हुई थी। लेकिन काफी दिन बाद भी प्रॉपर्टी डीलर ने बकाया रकम नहीं चुकाई और रजिस्ट्री भी नहीं कराई। आरोप है कि नवीन और उसके साथियों ने फर्जी एग्रीमेंट तैयार पूरी संपत्ति को हड़पने का प्रयास किया। एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि आरोपी नवीन अग्रवाल व उसकी पत्नी गुंजन अग्रवाल निवासीगण गंगा टॉकीज बड़ा बाजार हरिद्वार और अनीश अरोड़ा निवासी गंगा प्रसाद की हवेली विष्णु घाट कनखल के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें कि इससे पहले 19 जून को संत महेश्वरानंद ने आश्रम में कब्जा करने के नीयत से घुसने का आरोप और संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाते हुए नवीन अग्रवाल समेत सात लोगों पर केस दर्ज करायाथा। बता दें कि नवीन अग्रवाल की मां मालती देवी भाजपा से पूर्व में सभासद रह चुकी हैं। आश्रम की संपत्ति को लेकर पहले से ही विवाद चला रहा है। इससे पहले भी रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें कई लोगों के खिलाफ दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था।