श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया परिवार मिलन समारोह का आयोजन

हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु मध्य क्षेत्र हरिद्वार का वैश्य बंधु परिवार मिलन समारोह गीत गोविन्द बेंकट हाॅल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महिला विंग की पदाधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के तौर पर समस्त वैश्य बंधु परिवार ने पारिवारिक मिलन समारोह का दीप प्रजवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने पारिवारिक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी स्नेह व भाईचारे को बनाए रखने के लिए पारिवारिक कार्यक्रम नितांत जरूरी हैं। परिवारों में आपसी समन्वय स्थापित करने में ऐसे कार्यक्रम सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वैश्य बंधु समाज सामाजिक गतिविधियों को वर्ष भर संचालित रखता है। निस्वार्थ सेवाभाव से समाज हित में किए गए कार्य अवश्य ही समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। संस्था के संरक्षक पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व आरपी अग्रवाल ने कहा कि पारिवारिक गतिविधियों को कार्यक्रमों के माध्यम से संचालित करना प्रशंसनीय है। आपसी मतभेदों को समाप्त कर समाज को गति प्रदान करनी चाहिए। श्री वैश्य बंधु समाज लगातार समाज सेवा में अपना योगदान देता चला आ रहा है। मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के साथ साथ वरिष्ठ जनों का सम्मान भी समाज द्वारा किया जाना प्रशंसनीय है। शिरोमणी चक्रवर्ती सम्राट महाराज अग्रसेन के जीवन दर्शन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके विचारों को अधिक से अधिक प्रचारित करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया। संदीप जैन व मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सम्राट महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर अपने जीवन को उन्नति की और अग्रसर करें। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि समाज लगातार कुरीतियों को समाप्त करने में मिलजुल कर प्रयास कर रहा है। पारिवारिक मिलन समारोह में बालिकाओं व महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। इस अवसर पर मनीष मेहता, अंजलि महेश्वरी, महावीर प्रसाद मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, जय भगवान गुप्ता, विनीत अग्रवाल, डा.अजय अग्रवाल, आशु गुप्ता, सुमित गोयल, परमेश गुप्ता, एसके गुप्ता, मुदित तायल, विपुल गोयल, विजेंद्र सिंघल, आशीष गुप्ता सीए, ऋतु तायल, अर्चन अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सीमा अग्रवाल, विनती जैन, कार्यक्रम प्रभारी पार्थ अग्रवाल, अंजना गुप्ता व संस्था के समस्त भामाशाह तथा पंचपुरी के सभी अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे।