सिडकुल बाईपास मार्ग पर खड़ा ट्रक चोरी

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरो ने सिडकुल बाईपास मार्ग पर खड़ा ट्रक ही वाहन चोरों ने चोरी कर लिया। सुबह को जब ट्रक मालिक पहुंचा तो ट्रक नहीं मिलने से वह हैरान रह गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मुकदमा दर्ज किया। थाना सिडकुल क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर सलेमपुर में रोजाना की तरह से तहरूल हसन निवासी ग्राम शांतरशाह का ट्रक खड़ा रहता था, ट्रक मालिक शनिवार को ट्रक खड़ा करके घर चला गया। रविवार की सुबह जब ट्रक लेने के लिए पहुंचा तो देखा यहां ट्रक ही नहीं है। उसने इधर-उधर ट्रक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस को ट्रक चोरी होने की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, लेकिन कुछ सफलता नहीं मिली। पुलिस ने ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि जो भी वाहन चोर रहे हैं, वह बाहर के हैं। उनका शीघ्र ही पता लगा लिया जायेगा।