तीर्थनगरी को शाकाहारी नगर घोषित करने की मांग
हरिद्वार। शिवसेना जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर तीर्थनगरी हरिद्वार को शाकाहारी नगरी घोषित करने की मांग की है। पत्र में चरणजीत पाहवा ने भाजपा पदाधिकारियों पर अवैध मांस की दुकानों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है। चरणजीत पाहवा ने कहा है कि हरिद्वार विश्वप्रसिद्ध धर्मनगरी है। पूरी दुनिया से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों की वजह से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं। अवैध रूप से चल रहे मांस के कारोबार की वजह गंगा भी प्रदूषित हो रही है। वेस्ट मांस व खून गंगा में बहाया जा रहा है। लोग जगह जगह चल अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों की वजह से परेशान है। प्रशासन को भी पूरे मामले की जानकारी है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 2010 में जिला प्रशासन ने मांस की सभी दुकानों को शहर से बाहर कर दिया था। लेकिन उसके बाद दुकानें फिर से शहर में लग गयी हैं। न्यायालय स्लाटर हाऊस के बिना मांस का कारोबार करने पर रोक लगा चुका है। उन्होंने मांग की कि धर्मनगरी की मर्यादा बनाए रखने के लिए मांस की दुकानें शहर से बाहर आबादी से दूर संचालित करायी जाए तथा धर्मनगरी हरिद्वार को पूर्णतया शाकाहारी घोषित किया जाए।