ठण्ड में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को लागू कराया जाए
हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मुस्लिम बाहुलय क्षेत्रों में अलाव जलाने की मांग लगातार क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता छम्मन पीरजी ने नगर निगम प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कड़ाके की इस ठण्ड में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को लागू कराया जाए। अब तक ज्वालापुर के वार्डों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था ना करना नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही का मुख्य केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समान रूप से सभी को सुविधाएं मिलनी चाहिए। छम्मन पीरजी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि भी गरीब असहाय निर्धन, झुग्गी झोंपड़ी, मलिन बस्तियों में निवास कर रहे लोगों की मूलभूत सुविधाओं की कोई सुध नहीं ले रहे हैं। अलाव जलाने की व्यवस्था जनप्रतिनिधि नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। छम्मन पीरजी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को तुरंत लागू कराया जाए। वरना नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। कड़ाके की ठण्ड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। मण्डी का कुंआ, अंबेडकर चैक, कोटरवान, तेलियान, मैदानियान, अहबाब नगर आदि क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था को तुरंत लागू कराया जाए। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। नाराजगी जताने वालों में इरफान पीरजी, शाहनवाज, छोटा, जावेद अंसारी, जांनी, फैज आलम, शोहेब, तन्नु, इस्लाम आदि शामिल रहे।