वार्षिक स्पोर्ट्स और एथलेटिक मीट में बड़ी तदाद में प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
हरिद्वार। सोमवार को आयोजित हुए एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का आठवां वार्षिक स्पोर्ट्स और एथलेटिक मीट विद्यालय के चारों सदन के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ठण्ड और कोहरे के बावजूद खेलकूद मैदान में अग्नि प्रज्ज्वलित करके प्रतिभागियों ने 100 मीटर से लेकर 400 मीटर तक की दौड़ जूनियर और सीनियर ग्रुप में गर्ल्स और बॉयज की पृथक-पृथक श्रेणियों में संपन्न की। इसके साथ-साथ लॉन्ग और हाई जम्प में भी सीनियर बॉयज और सीनियर गर्ल्स ने अलग-अलग श्रेणियों में हिस्सा लिया। गोला फेंक के अतिरिक्त प्रमुख इवेंट्स में दो-दो हाउस के बॉयज और गर्ल्स के अलग-अलग बास्केटबॉल और खो-खो के एक-एक राउंड संपन्न हुए। सोमवार को हुए मुकाबलों में 100 मीटर दौड़ (बॉयज) जूनियर ग्रुप में मयंक बानी प्रथम, दक्ष द्वितीय, 100 मीटर दौड़ (गर्ल्स) जूनियर ग्रुप में आकृति राणा प्रथम, छवि द्वितीय, 200 मीटर दौड़ (बॉयज) जूनियर ग्रुप में आयुष प्रथम, वंश चैधरी द्वितीय, 200 मीटर दौड़ (गर्ल्स) जूनियर ग्रुप में आकृति राणा प्रथम, छवि द्वितीय, 100 मीटर दौड़ (गर्ल्स) सीनियर ग्रुप में अनुश्री प्रथम, बबिता बोहरा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ (बॉयज) सीनियर ग्रुप में राहुल बानी प्रथम, संजीत कुमार द्वितीय, 200 मीटर दौड़ (गर्ल्स) सीनियर ग्रुप में रूपम यादव प्रथम, प्रेरणा ठाकुर द्वितीय, 400 मीटर दौड़ सीनियर ग्रुप में (बॉयज) राहुल बानी प्रथम, संयम खंडूजा द्वितीय, लम्बी कूद सीनियर बॉयज में अभय राठी प्रथम, अक्षत गुप्ता द्वितीय, व गर्ल्स लम्बी कूद सीनियर में अनुश्री प्रथम, प्रेरणा ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में गवर्निंग बॉडी के सचिव डा.अशोक शास्त्री, प्रबन्ध समिति की प्रबंधक डॉ० वीणा शास्त्री, महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ.शशि प्रभा तोमर, स्ववित्तपोषित कॉलेज की निदेशक डा.अल्पना शर्मा आदि उदघाटन सत्र में उपस्थित थे। स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने सभी आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राखी राणा, ऋतु सिंह, शिवानी जोशी, सुमन तनेजा, विनीत अग्रवाल, दिशांक कोठियाल, योगिता दीवान, राहुल कश्यप, शिवानी गौड़, टीना शर्मा, चरणजीत कौर, नेहा, सोमवीर सैनी, शालिनी प्रजापति, रूचि गुप्ता, सीमा रानी, शमिता तिवारी, प्रिया भारद्वाज, शीतल रावत, विनीता खुराना, शालिनी प्रजापति, रजनी कुशवाहा, मिनाक्षी मेहता, कोमल चैधरी, दीपा पुनिया, सविता चैधरी, आस्था कश्यप, रावी वशिष्ठ, उज्जवल वालिया, पूनम मिश्रा आदि ने सहयोग दिया।