अचानक जंगली जानवर आने से आॅटो पलटा,आगे बैठा युवक की मौत

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर के भेल क्षेत्र में आॅटों के सामने अचानक जंगली जानवर सामने आने से ऑटो पलट गया। हादसे में चालक के पास आगे बैठे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, परिजनों ने घटना की जांच की मांग की है। घटना बुधवार देर रात की है, जब रविंद्र अग्रवाल (28) पुत्र ललित अग्रवाल अपने पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ ऑटो में आगे बैठकर भेल की ओर से आ रहा था। तभी भेल सेक्टर एक में सामने से अचानक जंगली जानवर आकर ऑटो से टकरा गया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में आगे बैठे रविंद्र के सिर पर गंभीर चोट आईं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों का सौंप दिया। इसकी पुष्टि रानीपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने की है।