बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 30 को
हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह प्रभारी अधिकारी सिविल जज (एस.डी) जयेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार निशुल्क विधिक सहायता के समुचित प्रचार-प्रसार एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में तथा ‘‘संकल्प नशामुक्त देव भूमि’’ अभियान के अन्तर्गत राजकीय इन्टर काॅलेज निकट बीएसएम तिराहा रूड़की में 30 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे एक बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाएगा।