बुर्जग महिला से मोबाइल,नकदी छीनकर फरार होने वाला पुलिस गिरफ्त में
हरिद्वार। धीरवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दुकान पर बैठी बुजुर्ग महिला से एक युवक मोबाइल और नगदी छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है, जब धीरवाली ज्वालापुर निवासी शिक्षा देवी अपनी परचून की दुकान पर बैठी थीं। एक युवक दुकान पर सामान लेने आया और मोबाइल फोन और 1200 रुपये लूट फरार हो गया। महिला के बेटे मोहित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की मदद से आरोपी शहजाद पुत्र हनीफ निवासी सहारनपुर हाल किराएदार मौहल्ला मैदानियान, ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के पास से लूटा हुआ फोन बरामद कर लिया है।