चरस के साथ एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से 260 ग्राम चरस बरामद की गई है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के आदेशानुसार ज्वालापुर पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया। बीते मंगलवार की देर शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंहद्वार के पास शिवमूर्ति के पास चरस बेचने के लिए एक आरोपी घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत दबिश देते हुए आरोपी को मौके से धर दबोचा। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपी रामबहादुर उर्फ सोनू पुत्र करन सिंह निवासी शेखुपार थाना मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश को 260 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।