डीडीओ कोड बहाल नहीं होने पर कर्मचारियों ने की ऋषिकुल,गुरूकुल काॅलेज में की तालाबंदी
हरिद्वार। डीडीओ कोड बहाली को लेकर विवि प्रशासन की वादाखिलाफी से आयुर्वेदिक कर्मचारियों गुस्सा फूट गया। आंदोलनरत कर्मचारियों ने ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के मुख्य गेट पर ताले लगा दिए। कर्मचारियों से वार्ता के लिए पहुंची कुलसचिव को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। आखिरकार कुलसचिव ने डीडीओ कोड बहाली के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के एक आयुर्वेदिक कर्मचारी को ही अधिकृत कर दिया। इसके बाद कर्मचारी शांत हुए। डीडीओ कोड बहाली के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि प्रशासन ने कर्मचारियों से 15 दिन का समय मांगा था। लेकिन जब निर्धारित समयसीमा बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारी भड़क गए। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने पहले गुरुकुल और फिर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में तालाबंदी की। वहीं दोनों आयुर्वेदिक अस्पतालों की ओपीडी भी ठप रही। कर्मचारियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तालाबंदी की सूचना मिलते ही आयुर्वेदिक विवि की कुलसचिव प्रो. माधवी गोस्वामी ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंची। विवि कुलसचिव ने कर्मचारियों को मनाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पहले डीडीओ कोड पॉवर कुलसचिव को सौंपने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन शासन ने प्रस्ताव को नियामवली के विरुद्ध बताते हुए खारिज कर दिया। कुलसचिव ने कहा कि डीडीओ कोड बहाल की स्थिति में विवि के वित्त नियंत्रक को डीडीओ पॉवर सौंपी जाएगी। ऐसे में एक नया प्रस्ताव तैयार करना होगा। लेकिन कर्मचारियों ने पीछे हटने की बजाय कुलसचिव को घेरकर लापरवाही पर खरी खोटी सुनाई। इस बीच कॉलेज के परिसर निदेशक डॉ. अनूप कुमार गक्खड़ और डॉ. विशाल वर्मा ने कर्मचारियों को समझाने लगे,पर कर्मचारी नारेबाजी करते परिसर निर्देशक कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद कुलसचिव ने कर्मचारी नेताओं को परिसर निदेशक कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया। कुलसचिव प्रो. माधवी गोस्वामी ने कहा कि डीडीओ कोड बहाल करने के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए एक आयुर्वेदिक कर्मचारी को अधिकृत कर दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों में कनिष्ठ सहायक धीरज उपाध्याय के नाम पर सहमति बनी। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल में आयुर्वेदिक कर्मचारी संघर्ष समित के संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह, अध्यक्ष समीर पांडेय, खीमानंद भट्ट, अनिल को शामिल किया। करीब एक बजे आयुर्वेदिक कर्मचारियों ने दोनों कॉलेजों के ताले खोल दिया। प्रतिनिधिमंडल डीडीओ कोड बहाली से संबंधित फाइल को लेने के लिए देहरादून निकल गया। प्रदर्शन करने वालों बीना मठपाल, मोहित मनोचा, डॉ. ओपी सिंह, दिनेश लखेड़ा, समीर, डॉ. शोभित वाष्णेय, डॉ. संजय त्रिपाठी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. एचसी चैकियाल, डॉ. हर्षमणि गैरोला, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. ज्ञानप्रकाश सिंह, राजपाल पंवार, सुमन त्यागी, सुदामा जोशी, सुधा पाण्डेय, राहुल तिवारी, हरीश चंद्र गुप्ता, छतरपाल आदि शामिल रहें।