धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महन्त रतन गिरि महाराज तथा डायरेक्टर ऑपरेशन वैभव शर्मा ने ध्वजारोहण कर देश के वीर जवानों, शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। इंस्टीयूट के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए प्राध्यापकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को बदलते हुए परिवेश के अनुसार मार्गदर्शन करें और अपने दायित्वों का निवर्हन निष्ठा से करें। इंस्टीट्यूट परिसर को स्वच्छ व हरित बनाएं। महंत रामरतन गिरी ने कहा कि शहीदों के बलिदानों से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए देश के विकास में योगदान करें। आज के विद्यार्थी ही आगे चलकर देश के कर्णधार बनेंगे। ऐसे में छात्रों व युवा वर्ग पर देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सबसे अधिक है। इस अवसर पर सचिव एकता सुरी, ए,के, जागता,मनोज उनियाल, आरए शर्मा, मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत, डा.दीक्षा, प्रियंका वशिष्ठ, शिल्पा गिरी, कोमल, प्रियंका देवी, कुसुम लता, सचिन विश्नोई, नवीन धीमान, संदीप बर्मन, अमित सैनी, अंजलि, अंकित पाल,अनुराग चैरसिया, बबीता गुप्ता गायत्री, हिमांशु, नैना शिखा, कविता पालीवाल, राजपाल सिंह, साक्षी उनियाल, संदीप रावत, श्वेता रानी आदि सहित इंस्टीटयूट के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।