दो बाइको की आमने-सामने ट्रक्कर में दो घायल

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो फैक्ट्री कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। कनखल में भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। थाना सिडकुल क्षेत्र के डैंसो चैक के पास बुधवार की सुबह दो सिडकुल कर्मचारियों की बाइकें आपस में टकरा गई, जिससे दोनों कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने घायल रोहित निवासी बिजनौर व राजेश निवासी शामली को अस्पताल भिजवाया। दोनों फैक्ट्री से डयूटी कर कमरे पर लौट रहे थे। दोनों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। इसके अलावा थाना कनखल क्षेत्र में आटो से रेत से भरी बुग्गी के टकरा गई। जिससे बुग्गी चालक नौशाद घायल हो गया।