गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोसियेशन के सदस्यों का पतजंलि भ्रमण

हरिद्वार। गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के अध्यक्ष के साथ लगभग 150 सदस्यों ने आज पतंजलि योगपीठ में आगमन हुआ। गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के 50 वर्ष पूर्व होने पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण को पुष्प गुच्छ, एक स्मृति चिन्ह भेंट कर व शाॅल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कृषकों द्वारा उत्पादित सामग्री का उचित भण्डारण किया जाना नितान्त आवश्यक है, जिससे उत्पादित सामग्री को हानि से बचाया जा सके। इस दिशा में कोल्ड स्टोरज का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान है, किसानों की जरूरतो को देखते हुए देश में आज भी लगभग 80 हजार कोल्ड स्टोरज की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि पतंजलि द्वारा कृषकों के उत्पाद का एकत्रीकरण, विपणन एवं उपभोक्ता तक पहँुच बनाने हेतु अन्नदाता ऐप का निर्माण किया जा रहा है, जिसका उपयोग जी.सी.एस.ए. से उपयोग कर अपने सदस्यों को लाभान्वित कर सकता हैं। पतंजलि द्वारा विकसित मृदा परीक्षण कीट का उपयोग कृषक द्वारा स्वयं अपने मिट्टी की जांच कर सकता है। भारत में कई दशकों से बेरोजगारी एक बड़ी समस्या रही है। पतंजलि ने देश के लाखों युवाओं को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्क्ष रूप से रोजगार प्रदान किया है। पतंजलि के विविध् सेवा प्रकल्पों में रोजगार के साथ-साथ देश के किसानों को जैविक कृषि का प्रशिक्षण, पतंजलि ग्रामोद्योग के माध्यम से युवाओं में विविध् कौशल विकास पतंजलि के अग्रणी प्रयास हैं, जो कापफी सपफल हुए हैं। पतंजलि के प्रयासों से देश का युवा वर्ग विकास की राह पर है। इस अवसर पर आशीष गुरु ;अध्यक्ष गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन कें 150 सदस्यों की टीम ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का भ्रमण करतेहुए कहा कि पतंजलि की अनुसंधानपरक गतिविधियाँ अत्यंत अभूतपूर्व हैं तथा विभिन्न साध्य-असाध्य रोगों के उपचार हेतु औषधियों पर अनुसंधान समाज के लिए एक बड़ी सेवा है।