हर की पैड़ी से हथकड़ी सहित फरार कैदी गिरफ्तार

हरिद्वार। महाराष्ट्र पुलिस की कस्टडी में हरकी पैड़ी से हथकड़ी सहित भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अब हरिद्वार पुलिस आरोपी को बी वारंट पर हरिद्वार लाने की तैयारी कर रही है। बतातें चले कि 22 जनवरी को महाराष्ट्र के तलोजा थाने से एपीआई प्रसाद डोंगर, पीएन एम खेंडकर, महेश पाटिल और उमेश पाटिल अपने साथ एक आरोपी अमित ब्रह्मानंद पुत्र ब्रह्मानंद निवासी खार वाला मुंबई महाराष्ट्र को लेकर हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे थे। महाराष्ट्र पुलिस देहरादून से मंगलवार की रात को हरिद्वार पहुंची और हरकी पैड़ी के एक होटल में कमरा लिया। बुधवार सुबह जब पुलिस उठी तो कमरे से आरोपी अमित हथकड़ी के साथ फरार था। एपीआई की शिकायत पर हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार पुलिस आरोपी अमित को बी वरंट में लेकर आने की तैयारी कर रही है। मामले के जांच अधिकारी और हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आरोपी बी वारंट हासिल कर अमित को हरिद्वार लाया जाएगा।