इंकलाबी मजदूर केंद्र ने फूॅका राज्य सरकार का पुतला

हरिद्वार। मजदूरों के दमन के विरोध एवं अपनी मांगों को लेकर इंकलाबी मजदूर केंद्र और विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने चंद्राचार्य चैक पर राज्य सरकार का पुतला फूंका। साथ ही तहसीलदार ज्वालापुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।ट्रेड यूनियनों के अनुसार मजदूर संघ 28 जनवरी से शातिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठा था। जिनमें मजदूरों के परिवारों की महिलाएं भी उनके समर्थन में धरने पर बैठी थीं। लेकिन 30 जनवरी को पुलिस प्रशासन ने मजदूरों और महिलाओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें ठंड में जेल भेज दिया। पुतला दहन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मजदूरों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने गुजरात अंबुजा के मजदूरों की मांगों का भी समाधान करने की अपील की। सभा में वक्ताओं ने सरकार के समक्ष मांग रखी कि मजदूरों की सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। वहीं, उन्होंने गैर जिम्मेदाराना तरीके से लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। इंकलाबी मजदूर केंद्र के अध्यक्ष कैलाश भट्ट ने कहा कि सरकार मजदूरों के संघर्षों की आवाज को बंद करना छोड़ दे। चेताया कि सरकार ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान राजू, हरीश, राजकिशोर, नीशू कुमार, अरविंद, गुलशन, ब्रजराज, रविंद्र समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।