महिला के साथ मारपीट के मामले में 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। नगर कोतवाली के पुराना औद्योगिक क्षेत्र में महिला के साथ 19 लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि महिला की ओर से भूमि पर कराए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त भी कर दिया। कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना 16 जनवरी शाम की है, जब पुराना औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार निवासी महिला अपने प्लाट में निर्माण कार्य करा रही थी। आरोप है कि कुछ लोग एकठ्ठा होकर आए और निर्माण कार्य को ध्वस्त किया। महिला ने विरोध किया तो लोगों ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। महिला ने आरोपी सोमती, संजय उर्फ संजू, दुलारी, दीप, नवीन, मुन्ना, राहुल, आकाश, सुशीला, वैशाली, नंदनी, लक्ष्मी, अमित, ममता, रितिक, राजराम, हीरालाल, गीता, राजीव के खिलाफ शिकायत मजिस्ट्रेट को की थी। इसके बाद पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।