मेला अस्पताल परिसर में गुलदार ने बनाया कुत्ते को निवाला

हरिद्वार। हरिद्वार में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। मेला अस्पताल परिसर में तड़के गुलदार ने कुत्ते को निवाला बना लिया। घटना के बाद से स्वास्थ्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कर्मचारियों ने अस्पताल के आसपास तारबाड़ कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।  कर्मचारियों के अनुसार, घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे की है, जब मेला अस्पताल परिसर में गुलदार घुस आया। परिसर से कुत्ते को उठाकर मार डाला। सुबह जब कर्मचारियों ने कुत्ते के क्षत-विक्षत शव को देखा तो हड़कंप मच गया। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) के प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा ने बताया कि अस्पताल परिसर में गुलदार ने घुसकर कुत्ते को मार दिया। जिससे सभी में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिसर में कर्मचारियों के आवास भी बने हुए हैं। ऐसे में कभी भी किसी पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के आसपास तारबाड़ कराई जाए। वन प्रभाग गुलदार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। स्वास्थ्य कर्मी महेश कुमार, मूलचंद, सोमप्रकाश, राकेश भंवर, मुन्नी देवी, राजेंद्र तेश्वर, भुवन पंत, सतीश, सुधा तिवारी, अजय रानी ने वन प्रभाग के खिलाफ रोष जताया है। उधर, रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई गई।