निःशुल्क चिकित्सा शिविर में स्कूली बच्चों संग स्थानीय लोगों की जांच
हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विवि तथा वरदा एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में ज्वालापुर के अहबाब नगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए मरीजों की जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। वरदा एकेडमी के डायरेक्टर अनीस खान ने कहा कि एक ही स्थान पर शरीर की संपूर्ण जांच के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय लोगों की विभिन्न रोगों की जांच की गयी। अनीस खान ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चे कई तरह की बीमारियों से घिर जाते हैं। ऐसे में समय समय पर चिकित्सीय जांच अवश्य करानी चाहिए। खानपान पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे भी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। शिक्षा को लेकर भी वरदा एकेडमी अपने बेहतर प्रयास कर रही है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को प्रगति की और ले जा सकता है। सचिव शादाब कुरेशी ने कहा कि गुरूकुल कांगड़ी विवि के चिकित्सक उदय पांडे के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर लगाया गया है। शिविर में रोगियों की जांच कर उन्हें आयुर्वेदिक उपचार दिया गया। आयुर्वेद पुरानी चिकित्सा पद्धति है। डा.उदय पाण्डे व डा.अवधेश कुमार ने कहा कि बच्चों का विशेष बदलते मौसम में रखना चाहिए। जरा सी लापरवाही बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। शिविर में सहयोग करने वालों में हाजी गुलजार असांरी, गुलफाम, राहत अंसारी, एडवोकेट वैश्य आलम, निशांत अंजुम आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।