<no title>

हरिद्वार। वेतन बढ़ोतरी सहितज विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के चलते हरिद्वार में सभी सरकारी बैंकों में कामकाज बंद रहा। 9 यूनियनो के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर हड़ताल पर रहे बैंक कर्मियों ने रानीपुर मोड़ स्थित पीएनबी शाखा पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारी नेता राजकुमार सक्सेना ने बताया कि लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों के लिए संघर्ष कर रहे बैंक कर्मियों ने आरपास की लड़ाई शुरू कर दी है। भारतीय बैंक संघ के अड़ियल रुख के विरोध में यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के 2 वर्ष 3 माह तक आईबीए के साथ 46 वार्ताओं के दौर व अनेक राष्ट्रव्यापी हड़तालों के उपरांत भी सम्मान जनक समझौता नहीं होने के कारण आर पार की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है। इसके तहत 31 जनवरी व 1 फरवरी को जिले मे हड़ताल के कारण बैंकों की 350 शाखाएं बंद रहेंगी व 3000 अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। ये हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगे-पे स्लिप कंपोनेंट पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यथोचित लोडिंग व सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग, स्पेशल पे को बेसिक पे में मिलाए जाया, नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, पारिवारिक पेंशन में सुधार, बैंकों के ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर वेलफेयर फंड का आवंटन, सेवानिवृत्ति लाभों पर इनकम टैक्स की छूट, लीव बैंक की स्थापना। अधिकारियों के लिए काम के घंटे तय करना, डेली मजदूर तथा बिजनेस कोर्सपोंडेंस के लिए समान काम समान वेतन आदि बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगे हैं। इस दौरान अंकुश झाम, राहुल खुराना, रवि कुमार, राज कुमार सक्सेना आदि सहित सैकड़ों बैंककर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।