पूर्व पुलिस अधिकारी बने श्रीमहंत प्रज्ञानन्द गिरि
हरिद्वार। पूर्व पुलिस उपाधीक्षक प्रभुनाथ ओझा अब श्रीमहंत प्रज्ञानन्द गिरि बन गए है। प्रयागराज में कई कुम्भों और अद्र्वकुम्मों में महत्वपूर्ण पदों पर कुशलता पूर्वक डयूटी कर चुके प्रभुनाथ ओझा ने शुक्रवार को हरिद्वार में जूना अखाड़े में अन्र्तराष्टीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से सन्यास की दीक्षा ली।उनकों दीक्षा के बाद प्रज्ञानन्द गिरि नाम दिया गया।श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने उन्हें वृन्दावन में जूना अखाड़े के सचिव पर पद नियुक्त किया है। जहां वे अखाड़े की सम्पत्ति व मन्दिरों की देखरेख करेंगे। सन्यास की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरि महाराज ने इनका विजयघोष किया तथा कान में मंत्र फूॅका। इस अवसर पर अखाड़े के राष्टीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि,सचिव श्रीमहंत महेश पुरी,कोठारी महंत लाल भारती ,कारोबारी महंत महादेवानन्द गिरि,थानापति महंत रणधीर गिरि,महंत विमल गिरि आदि उपस्थित थे।