राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता

हरिद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान भारत सरकार द्वारा विद्यालय में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता की गई। संस्थान के सहायक निदेशक पुष्कर एवं अमित मोहन ने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को लघु उद्योगों के संबंध में जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पांच पांच हजार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनंद भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पूनम राणा ने किया। बताया कि प्रतियोगिता में जिले के लगभग 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगे परिणाम घोषित होने पर पांच हजार की धनराशि के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अंजनी रावत, सुषमा दास, अनुराधा, सुषमा भास्कर, योगिता नेगी, अनिता चैधरी, दीपक मिश्रा, रामप्यारी तिवारी, नरेंद्र, अल्पना मेहता आदि उपस्थित थे।विज्ञान की जानकारी दी मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनंद भारद्वाज ने विज्ञान वर्ग की छात्राओं के साथ संवाद किया। उन्होंने विज्ञान की महत्ता बताते हुए कहा कि विज्ञान की हर क्षेत्र में अपनी अलग महत्ता है। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका अनु सिंह, श्वेता, प्राची बहुगुणा आदि उपस्थित थे।