व्यापारियों व नेताओं ने कहा आम आदमी की स्थिति में बदलाव लाने वाला हो बजट
हरिद्वार। अगामी 1 फरवरी को केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पेश किये जाने वाले आम बजट को लेकर व्यापारियों एवं कांग्रेस नेताओं ने चर्चा की। चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बढ़ती महंगाई व आर्थिक मंदी को ध्यान में रखते हुए जनता के हितों वाला बजट पेश किया जाना चाहिए। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का जीवन प्रभावित हो रहा है। मोदी सरकार जनता से किए गए वादों पर खरी उतरनी चाहिए। किसानों, मजदूरों व व्यापारियों के हितों वाला बजट ही पेश किया जाए। जिससे आम जनमानस प्रभावित ना हो। व्यापारी विशाल गर्ग ने चर्चा के दौरान कहा कि जीएसटी में व्यापारियों को राहत प्रदान करनी चाहिए। जीएसटी अदायगी एक माह के बजाए तीन माह के अंतराल पर देने का प्रावधान बजट में आना चाहिए। मंदी की मार व्यापारी झेल रहे हैं। केंद्रीय बजट का पिटारा आम जनमानस से जुड़ होना चाहिए। क्योंकि व्यापारी वर्ष भर अनेकों टैक्स देता चला आ रहा है। जीएसटी के कारण कई तरह की परेशानियां भी व्यापारियों के समक्ष बनी रहती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट जनता को राहत देने वाला होना चाहिए। व्यापारी संजीव चैधरी ने कहा कि पूंजीपतियों को ध्यान में ना रखकर बजट आम लोगों की पसंद का होना चाहिए। मध्य वर्ग को राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों को जीएसटी टैक्स आदि में राहत प्रदान की जाए। जिससे व्यापारी अपना रोजगार चला सकें। बेरोजगार युवकों के लिए बजट में अवश्य ही प्रावधान किए जाने चाहिए। शिक्षा स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाए। देशवासी बजट का इंतजार वर्ष भर करते हैं। लेकिन मध्यम वर्ग को निराशा ही हाथ लगती है। नरेश रानी गर्ग ने कहा कि बजट में महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रावधान की जानी चाहिए। बढ़ती महंगाई के चलते गृहणियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तमाम खाद्य वस्तुओं के दाम बहुत बढ़ गए हैं। सरकार को महंगाई के मोर्चे पर राहत देने के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए। विक्रम सिंह नाचीज ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए। सरकार पूंजीपतियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। श्रमिकों, किसानों के हित वाला बजट आना चाहिए। सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है। लेकिन किसान की आर्थिक स्थिति सुधरने के बजाए और बिगड़ती जा रही है।