यातायात नियमों का पालन कराने को सड़कों पर उतरे हनुमान व यमराज के किरदार

हरिद्वार। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस विभाग तरह तरह के तरीके अपना रहा है। बुधवार को पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया। भीमगोड़ा बैरियर पर स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा हनुमान जी और यमराज के पात्रों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को हनुमान जी के पात्र द्वारा आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया गया। दूसरी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को यमराज के पात्र द्वारा दुर्घटना का भय दिखाकर चेतावनी दी गयी। यातायात के बढ़ते दबाव तथा जाम की समस्या से पुलिस महकमा लगातार जूझ रहा है। सड़कों पर चेकिंग, चालान आदि तमाम तरीकों के बावजूद यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। पुलिस के तमाम दबाव के बाद भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सड़कों पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहन चलाने के दौरान चालकों को नियमों का पालन करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस अब धार्मिक प्रतीकों का सहारा ले रही है। धर्मनगरी में पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु विभिन्न रूप से  प्रोत्साहित  किए जाने के क्रम में धार्मिक रूप से भी प्रभावित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।