84 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण 10 मार्च से

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने अवगत कराया कि राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के युवाओं (पुरूष व महिला) को फूड बे्रवरेज सर्विस फूड प्रोडक्शन एवं हाउसकीपिंग सम्बन्धित रोजगारपरक प्रशिक्षण,इस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टैक्नोलाॅजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशियन (आईएचएम) देहरादून के माध्यम से 84 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण 10 मार्च से कराया जाना प्रस्तावित है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस संबंध में समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने- अपने विकासखण्ड से वृहत प्रचार प्रसार एवं आवेदन प्राप्ति पश्चात् 3 मार्च तक अभ्यर्थियों चयन कर, चयन सूची 4 मार्च तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। प्रत्येक विकास खण्ड से 2 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।