आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में बजरंग दल के सह सयोजक की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव एककड़ कला निवासी युवक गुलफाम अली पुत्र इदरीस अली ने सोशल मीडिया पोस्ट डालने वाला गिरफ्तारर अपने अकाउंट की एफबी पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर किया था। बजरंग दल के सह सयोजक जिवेंद्र तोमर ने इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया और युवक के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पथरी थाने में शिकायत दे दी। शिकायत में आरोप लगाया है कि युवक द्वारा शेयर की गई पोस्ट से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से न्ययालय के आदेश पर युवक को जेल भेजा गया है। एसओ के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।