धोखाधड़ी के जरिये 25 लाख हड़पने का आरोप,नामजद मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में इंस्टीट्यूट बनाने के नाम पर 25 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 25 लाख के अलावा पीड़ित से चार लाख से अधिक रुपये एक परिचित के खाते में डलवाए गए। जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो हथियार दिखाकर वापस देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक विमला शर्मा पत्नी डॉ. अरविंद नारायण मिश्रा निवासी 20 द्वारिका विहार फेस टू गुरुकुल कांगड़ी ने थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि सीमा मिश्रा पत्नी आलोक मिश्रा और पंकज मिश्रा ने उनसे इंस्टीट्यूट बनाने के लिए पैसे मांगे थे। उन्होंने करीब 25 लाख रुपये उन्हें दे दिए। इतना ही नहीं आगे उन्होंने फिर अन्य काम की बात कहकर चार लाख 98 हजार रुपये अपने एक परिचित के खाते में डलवा लिए। अब जब उनसे पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि बंदूक, रिवाल्वर लेकर उनके घर पर पहुंच गए। यहां जब उन्होंने पैसे वापस देने की बात कहीं तो उन्हें हथियार दिखाकर डराते हुए पैसे देने से मना कर दिया। दोबारा पैसे मांगने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शनिवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।