घर में घुसकर नकद और मोबाइल लेने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बंधक बनाने तथा पन्द्रह हजार की नकदी एवं मोबाइल लूटकर फरार होने के सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल पुलिस के अनुसार अमन शर्मा पुत्र महेश निवासी सतीघाट ने थाना कनखल पुलिस को सूचना दी कि गुरूवार को हिमाशु गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता नि0 खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार तथा एक अन्य व्यक्ति उसके घर में लाठी डण्डे से लैस होकर वादी के घर में घुसकर स्वंय को नारकोटिक विभाग का आदमी बताते हुए वादी व उसकी बहन को बन्धक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसकी आलमारी में रखे 15,000/-रूपये व 01 मोबाईल ओप्पो लेकर जाने से पहले किसी से इस बार ेमें बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित की शिकायत पर कनखल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।