गुकाविवि एवं एनआईईएलआईटी के बीच एम0ओ0यू0पर हस्ताक्षर
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा हरिद्वार स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानए हरिद्वार के साथ अनुबन्ध किया गया हैं। यह संस्थान भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से सम्बद्व है। इस अनुबन्ध पर विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव प्रो0 दिनेश भटट् तथा एन.आई.ई.एल.आई.टी। की तरफ से डाइरेक्टर इनचार्ज श्री अनुराग कुमार ने उक्त एम0ओ0यू0 पर सहमति देते हुए हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि इस सहमति पत्र से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं की गुणवत्ता उन्नयन के सन्दर्भ में कार्य होंगे। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर आफीसर डा0 दुर्गेश त्यागी ने बताया कि इस करार के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए कम्प्यूटर सम्बन्धित विभिन्न सर्टिफिकेट कार्यक्रम कराये जायेगें। अनुबन्ध पर हस्ताक्षर होने पर विश्वविद्यालय के एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरिच सैल के प्रो0 इनचार्ज प्रो0 पंकज मदान आदि ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान से निखिल रंजन, संजय राठौर एवं विश्वविद्यालय से डा0 मयंक अग्रवाल, डा। विपुल शर्मा, डा। गजेन्द्र रावत, डा॰ संजीव लांबा, औमेन्द्र धीमान, विकास सक्सेना एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहें।