हुकुम सिंह राणा बने टैक्सी मैक्सी मालिक कल्याण समिति के अध्यक्ष

हरिद्वार। चंडी घाट स्थित महिंद्रा टैक्सी मैक्सी मालिक कल्याण समिति चंडी चैक परिवार की ओर से वार्षिक चुनाव कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए हुकुम सिंह, अरुण अग्रवाल, अमरदीप सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल, पूर्ण चंद ध्यानी, सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज, सतीश हरियाणवी और कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप चैहान, मुकेश अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हुकुम सिंह को 70 वोट, अरुण अग्रवाल को 41 वोट, अमरदीप को 7 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल को 69, पूरन चंद ध्यानी को 50 वोट, सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज को 90 वोट, सतीश हरियाणवी को 26 वोट, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार चैहान को 80 वोट, मुकेश अग्रवाल को 39 वोट मिले। अध्यक्ष पद पर जीत के बाद हुकुम सिंह और उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप चैहान को जीत के बाद टैक्सी टैक्सी यूनियन के चालकों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष हुकुम सिंह ने कहा कि टैक्सी यूनियन की जो भी समस्याएं हैं। उसके लिए निरंतर समाधान का प्रयास किया जाएगा और कहां कि चालाकों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। स्वागत करने वालों में संदीप कुमार, आशीष कुमार, लाल बहादुर, साजिद, योगेंद्र चैहान, चैधरी रणबीर सिंह, मनोज कुमार पाल, रितु राम, कमल राजपूत, सोनू कुमार, भगत सिंह, राजेश कुमार, राजपाल, शराफत, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।