क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर निकाली जायेगी जागरूकता रैली

हरिद्वार। उत्तराखण्ड वनाधिकार आंदोलन के नेता तथा पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय के नेतृत्व व जगपाल सिंह सैनी संयोजक के संयोजन में उत्तराखण्ड वनाधिकार आन्दोलन के बैनर तले क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लालढांग क्षेत्र मंे 15 मार्च को स्कूटर/मोटर साइकिल रैली के माध्यम से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली गैण्डीखाता से सवेरे 9 बजे से प्रारम्भ होकर कटेबड़, चमरिया, आर्यनगर, लालढांग, रसूलपुर, मंगोलपुरा, अन्दर व बाहर पीली, श्यामपुर होते हुए कांगड़ी गांव में सायं 3 बजे समाप्त होगी जहां वनाधिकार आन्दोलन से जुड़े नेता सभी को सम्बोधित करेंगेे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व उत्तराखण्ड वनाधिकार आन्दोलन के बैनर तले क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्राम बादशाहपुर से ग्राम अजीतपुर तक सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने पदयात्रा की थी। जगपाल सिंह सैनी ने बताया कि रैली का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं जैसे बन्दरों, हाथियों व जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, वनाधिकार आन्दोलन के अन्तर्गत अपना हक प्राप्त करना, जंगल के समीप बसे ग्रामीणों को लकड़ी की सुविधा दिलवाना, गंगा के किनारे बसे ग्रामवासियों को अपने निजी प्रयोग के लिए रेत, बजरी की सुविधा निःशुल्क कराना आदि के लिए जागरूक करना है।