पाॅलीथिन उन्मूलन जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जहां पॉलीथिन उन्मूलन जन जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। वहीं गरीबदासीय संस्कृत महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। एनएसएस के विशेष शिविर के तीसरे दिन बहादराबाद की सड़कों पर पॉलीथिन उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। वात्सल्य वाटिका बहादराबाद से शुरू होकर रैली आसपास की बस्तियों में लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। दीपशिखा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। हमें अपने व्यवहार में इस बात को शामिल करना चाहिण, तभी हम अपने आसपास की सफाई पर ध्यान दे सकेंगे। ऋषिकुल विद्यापीठ बह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली ने शिविर में उपस्थित छोत्रों को सफाई के प्रति न केवल स्वयं जागरूक होने बल्कि औरों को भी जागरूक करने की अपील की। कहा कि यदि हम अपने आस पास सफाई रखेंगे तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से रमेश चंद जोशी, श्याम कुमार, साकेत प्रकाश मिश्रा, रवि कुमार, आदर्श, विनय जोशी, गौरव कुमार, मोहिनी, जेबा, मुकुल, नरेश चैहान, भानु प्रताप, देवेंद्र, हरीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।