परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा 2 से 25 मार्च तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा आयोजन हेतु पीबीम्यूई काॅलेज मायापुर हरिद्वार, डा.हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार,आनन्दमयी सेवा सदन म्यु.मइं.का. श.शा.म.इ.का. सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार, एस.एम.एस.डी.इं.का. कनखल हरिद्वार, ज्वालापुर इन्टर काॅलेज ज्वालापुर हरिद्वार, रा.क.इ.का. ज्वालापुर हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इ.का.मायापुर, हरिद्वार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की सीमा के अंतर्गत धारा 144 लागू किये जाने के आदेश दिये हैं।