पत्रकारों की संस्था‘‘सर्व धर्म समभाव‘‘ के रूप में मनाएगी होली का त्यौहार

हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई इस बार 8 मार्च को सैनी आश्रम ज्वालापुर में होली मिलन कार्यक्रम को समाज में भाईचारा बढाने के लिये‘‘सर्व धर्म समभाव‘‘ के रूप में मनाएगी। इस सम्बन्ध में यूनियन की हरिद्वार इकाई की सैनी आश्रम में हुई  बैठक में यूनियन के संयोजक मनोज सैनी ने कहा कि देश में वर्तमान हालातों को देखते हुए समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिये देशहित में पत्रकारों को भी अपना योगदान देना जरूरी है। इसी कड़ी में यूनियन इस वर्ष अपने स्तर पर पहल करते हुए होली मिलन कार्यक्रम को सर्वधर्म समभाव के रूप में मनाएगी। जिसमें हर धर्म व मजहब के लोगों को बुलाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल ने कहा कि रंगों के त्योहार होली में पत्रकारों की और से सर्वधर्म समभाव जैसे कार्यक्रम करके समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश जाएगा महासचिव अरुण कश्यप ने कहा कि जब देश में अमन चैन रहेगा तभी देश तरक्की करेगा। बैठक में मुख्य रूप से उपासना तेश्वर, गगन शर्मा, वीरेंद्र चड्ढा, तेजस्वी गुप्ता, दीपक मदान, अशोक पांडेय, हरबंस सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, हरिओम गिरी आदि पत्रकार उपस्थित थे।