पौड़ी पुलिस ने कियसा समीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार,हुये निलम्बित

हरिद्वार। सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, राजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि उŸाराखण्ड सचिवालय/उŸाराखण्ड लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2016 के घोषित चयन परिणाम 30.जनवरी .2019 में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित कुलदीप कुमार राठी, पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम व पो0 नारसनकलां थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को जिलाधिकारी,एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेषित चरित्र सत्यापन के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रेषित किया गया था। कुलदीप राठी द्वारा समीक्षा अधिकारी के पद पर 27.दिस्म्बर 2019 को कार्यभार ग्रहण किया गया था। वर्तमान समय में उक्त कार्मिक 10 फरवरी, 20 से चिकित्सा अवकाश पर है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के द्वारा प्रेषित पत्रांक आर-06/2020, 26.फरवरी .2020 के अनुसार कुलदीप कुमार राठी को धारा 420/120बी/201 भा0द0वि0 के तहत 25.फरवरी .2020 को गिरफ्तार किया गया है तथा न्यायालय द्वारा उक्त कार्मिक को 10 दिवस न्यायिक अभिरक्षा रखा गया है। तद्क्रम में उŸारांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के नियम 4 (3) (क) के प्राविधानान्तर्गत ‘कोई सरकारी सेवक यदि वह 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए अभिरक्षा में निरुद्ध किया गया हो चाहे निरोध आपराधिक आरोप पर या अन्यथा किया गया हो, निलम्बित करने के लिए, सक्षम प्राधिकारी के आदेश द्वारा निरोध के से यथास्थिति निलम्बन के अधीन रखा गया या निरन्तर रखा गया समक्षा जाएगा‘ के अनुसार कुलदीप राठी, समीक्षा अधिकारी पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम व पो0 नारसनकलां थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को निरोध के 26 फरवरी से निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।